भारत रत्न डाँ बी आर अम्बेडकर के जन्मदिवस पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर में रेला रोड स्थित श्री माँ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संविधान शिल्पी, भारत रत्न डाक्टर भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता राजेश कुमार जाटव ने बाबा साहेब के जीवन चरित्र से अवगत कराया। मुख्य अतिथि सुरेश खंडेलवाल आर.डी. वालों ने एवं विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र जैन अध्यापक ने भी सामाजिक न्याय को आवश्यक बताते हुए डाक्टर साहब के बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता बतायी।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के संरक्षक श्री पदम सिंह डागुर ने देश हित में बाबा साहब का योगदान विषय पर संबोधित किया। इस अवसर ने अनेक छात्राओं ने भी अपने विचार रखे। अंत में महाविद्यालय निदेशक हेमंत सिंह ने महाविद्यालय के सभागार का नाम बाबा साहेब की समृति में 'डाक्टर भीमराव आंबेडकर कक्ष' करने की घोषणा की। जिसका सभी ने हर्ष ध्वनि कर अभिनंदन किया