राजस्थान सरकार के जन अभियोग के निराकरण के तहत उपजिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई
सोडावास (मुंडावर,अलवर,राजस्थान/ चरण सिंह) राजस्थान सरकार के जन अभियोग के निराकरण के तहत मुण्डावर उपखंड की ग्राम पंचायत शामदा में उपजिला कलेक्टर रामसिंह राजावत ने जनसुनवाई की । जनसुनवाई में ब्लॉक स्तर के प्रशासनिक अधिकारी रामसिंह राजावत ने बताता की हमारे पास जनसुनवाई में 4 प्रकरण आये थे । उनका मोके पर निस्तारण किया।शामदा ग्राम वासियों की मांग थी राशन वितरण की जीवनसिंह पूरा से राशन लाना पड़ता है । इसलिए जीवनसिंह पूरा की बजाय शामदा में ही राशन वितरण हो इस पर समस्या को ध्यान में रखते हुए राजावत ने तुरंत आदेश जारी किया । राशन वितरण शामदा के राशन लाभार्थियों को शामदा में ही राशन वितरण किया जाएगा । जनसुनवाई में मौजूद मुंडावर उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत, मुण्डावर तहसीलदार रोहिताश्व पारीक, नीलम पुनिया सहायक अभियंता सावर्जनिक निर्माण विभाग,प्रशांत शर्मा सहायक अभियंता विधुत विभाग,चंद्रशेखर सहायक अभियंता जलदाय विभाग,विकास अधिकारी देवेश कौशिक,सहायक विकाश अधिकारी मुंसिराम, शामदा सरपंच बजरंग सिंह जादोंन, मुकेश शर्मा पँच,सहित ग्रमीण मौजूद रहे ।सोडावास,,, फोटो,,cd,, जनसुनवाई करते उपखंड अधिकारी एवं अन्य अधिकारी