विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
डीग (भरतपुर, राजस्थान) विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर उपखंड के गांव अऊ में यूथ फार नेशन द्धारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक अध्यक्ष ईशान शर्मा ने युवाओ में गुटका चुर्री खाने और सिगरेट पीने के बढ़ते तंबाकू के सेवन पर चिंता जताते हुए कहा कि गलत संगत के चलते युवा तंबाकू का सेवन करने लगे है। जिससे युवाओं में मुंह और फेफड़े के कैंसर जैसी बड़ी बीमारियां का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है युवाओं और परिवार के बड़ों की देखा देख अब बच्चे और महिलाएं भी तंबाकू का सेवन करने लगी है। जो चिंता का विषय है। उन्होंने तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संगोष्ठी में उपस्थित सभी युवाओं को तंबाकू युक्त पदार्थो का सेवन ना करने की शपथ दिलाई और उनसे गांव के अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की ।
- रिपोर्ट:- पदम जैन