कोरोना पाज़िटिव के परिजनों सहित सम्पर्क में आए लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे
रामगढ़ तहसील क्षेत्र में मिले कोरोना पाज़िटिव के परिजनों सहित सम्पर्क में आए पचास लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे।
रामगढ़ अलवर
रामगढ़ क्षेत्र के मुबारिकपुर से रसवाडा रोड पर खोह ग्राम पंचायत की वार्ड पंच धोली पत्नी फूलचंद सोमवार को जांच रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आने पर अलवर उपचार के लिए ले जाया गया और एसपी पारिस देशमुख द्वारा एक किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू जारी कर दिया गया।
एसडीएम रेनू मीणा और ब्लाक सीएमएचओ डॉ के के मीना ने बताया कि
कोरोना पाज़िटिव मरीज के सम्पर्क में आए परिजनों सहित अन्य लोगों को चिंहित कर मंगलवार को बीस लोगों के नमूने जांच के लिए लीये गए और तीस लोगों के नमूने सोमवार को लिए गए थे और बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में मैडिकल की 23 टीमें और बफर जोन में 8 टीमें सर्वे कर रही है। जैसे ही हमें और VTM जांच किट उपलब्ध होंगी सर्वे के आधार पर बाकी लोगों के सेम्पल लिए जाएंगे।
राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट