बाजरे के खेत में बुर्जुग महिला का शव दो टुकडो में मिलने पर फैली सनसनी
भरतपुर,राजस्थान
बयाना, (24 सितम्बर) बयाना-भरतपुर मेगा हाईवे स्थित गांव सालाबाद के पास एक खेत में गुरूवार को एक बुर्जुग महिला की क्षतविक्षत लाश मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस उपाधीक्षक खींवसिहं राठौर, पुलिस कोतवाल मदनलाल मीणा, पुलिस टीम के साथ पहुंचे व क्षतविक्षत शव को कब्जे मे लेकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। मौके पर ही मैडीकल टीम बुलाकर पोस्टमार्टम व पंचनामे की कार्रवाही के पश्चात शव परिजनो को सौप दिया। मृतका की पहचान उसके पास पडी मिली बैंक पास बुक के आधार अंगूरीदेवी उम्र 70 साल पत्नी कुन्दन जाटव निवासी दीवली थाना भुसावर के रूप में हुई है। बुर्जुग महिला का यह शव बाजारे के खेत में दो टुकडो में व काफी सडी गली अवस्था में मिला था जिसमें कीडे पड रहे थे और सडांध मार रही थी। शव का पता खेत काटने पहुंचे किसान व मजदूरो को लगने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। जिसका गर्दन के उपर का हिस्सा व धड बाजरे के खेत में अलग अलग पडे मिले। बताया गया है कि इस बुर्जुग महिला के पति की भी तीन चार वर्ष पूर्व संधिग्त परिस्थितियो में मौत हुई थी। जिसका शव यहां के गांव मिलकपुर के पास एक खेत में मिला था। हत्या की आंशका व महिला का शव मिलने की सूचना पर भरतपुर के एडीशन एसपी राजेन्द्र वर्मा मय एफएसएल टीम लेकर मौके पर पहुंचे। और साक्ष्य सबूत जुटाऐ जिन्हें जांच के लिऐ भिजवाया जाऐगा। इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी कहने की स्थिति में नही है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि महिला के शव के दो टुकडे शायद जंगली जानवरो के खाने और खींचतान करने से हो सकते है। किन्तु पुलिस इस बात की भी गहन जांच कर रही है कि यह महिला अपने गांव से इतनी दूर यहां कैसे पहुंची। और यहां भी उसका शव सडक से काफी दूर बाजरे के खेत के अन्दर कैसे पहुंचा। ऐसे सवालो से कई आंशकाऐ होने लगी है। पुलिस का कहना यह भी है कि अभी तक की जांच व पूछताछ में हत्या का कोई विशेष कारण या संभावना नजर नही आती है। फिर भी इस मामले की हर पहलु से जांच की जा रही है। इस मामले में मृतका के पुत्र राजवीर जाटव की ओर से मर्ग मामला दर्ज कराया गया है।
यह भी आया सामने - कोतवाली प्रभारी के अनुसार अब तक की जांच में पता चला है कि मृतका के एक पुत्र व चार पुत्रियां है जिनकी ससुराल यहां के गांव मिलकपुर में है इनमें से एक बेटी बाहर रहती है। इस बेटी की विवाहिता पुत्री काफी समय से मिलकपुर में अपने मायके में रह रही है। जिससे मिलने गांव मिलकपुर आने के लिऐ यह बुर्जुग महिला 6-7 दिन पहले दीवली से रवाना हुई थी। रास्ते में एक दिन वह अपनी भतीजी के पास भुसावर भी रूकी थी। बाद में वहां से मिलकपुर के लिऐ रवाना हुई थी जिसका आज बाजरे के खेत में शव मिला। मृतका का पुत्र बेरोजगार व नशे का आदि बताया। यह कहानी सामने आने के बाद अब पुलिस का माथा भी ठंनक रहा है कि आखिर इतने दिन तक गायब रहने के बाद भी इस मृतका के किसी भी परिजन या रिश्तेदार ने उसकी कोई सुध क्यों नही ली। और ना ही पुलिस को ही सूचना दी गई। पुलिस की माने तो पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट