पपला गुर्जर हवालात काण्ड मामले में दोषी बहरोड़ थाने का संतरी व हैड मोरियर बर्खास्त
बहरोड़ थाने के हवालात से पपला गुर्जर के भागने के दोषी संतरी कृष्ण कुमार और हैड मोरियर सुनील कुमार को किया बर्खास्त
अलवर पुलिस पर लगातार लग रहे दाग ऐसे में आमजन किससे मांगे का न्याय
बहरोड (अलवर,राजस्थान/योगेश शर्मा) जब रक्षक पुलिस ही भक्षक बन जाए तो अपराधियों से आमजन को कौन बचाए अलवर जिले के पुलिस पर लगातार दाग लगते हुए नजर आ रहे हैं जहां 2 दिन पूर्व ही अलवर पुलिस के 4 जवानों को लूटपाट के आरोप में बर्खास्त किया गया वहीं उसके अगले ही दिन खेड़ली थाना पुलिस के कॉन्स्टेबल को एसीबी ने ₹7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया लेकिन अलवर पुलिस पर लगने वाले दाग रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में अलवर जिले के बहरोड़ थाना अंतर्गत हुए कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर लॉकअप ब्रेक कांड में पुलिस थाने के हेडमोरियर व संत्री को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है
भिवाडी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि 6 सितंबर 2019 को बहरोड पुलिस के द्वारा हरियाणा के मोस्ट वांटेड विक्रम उर्फ पपला को करीब 32 लाख रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार किया था। लेकिन अगली सुबह पपला के साथियों के द्वारा पुलिस थाने पर फायरिंग कर पपला को छुड़ा कर ले गए थे । जिस पर तत्कालीन थाना प्रभारी रहे सुगन सिंह , दो सिपाही निलंबित कर दिए गए थे जबकि विजय पाल सिंह व रामवतार को बर्खास्त कर दिया था। जबकि पूरा थाना लाइन हाजिर कर दिया था । पुलिस जांच में अब घटना के दौरान मौजूद रहे हेड मोरियर सुनील कुमार व संतरी कृष्ण कुमार बर्खास्त कर दिया है । राजस्थान पुलिस के द्वारा विक्रम उर्फ पपला व उसकी महिला मित्र को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था। पुलिस के द्वारा अब तक 32 बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है ।