अनाथ बच्चों से मिली कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन की टीम
महुआ (दौसा,राजस्थान) बच्चों के अधिकार सहित बच्चों के कल्याण के लिए कार्यरत कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन दौसा की एक टीम गोपाल राम वर्मा के नेतृत्व में टीम में सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश अवस्थी अभिमन्यु सिंह के साथ महुवा ब्लॉक के गांव रसीदपुर में शुक्रवार को अनाथ बच्चों से उनके घर पर जाकर मिली. बच्चों की देखरेख कर रहे बच्चों के चाचा अमरसिंह बैरवा ने बताया कि बच्चे अंकुश, अभिषेक तथा नम्रता के माता पिता दोनो की मृत्यु एक एक्सीडेंट में 20 19 में हो गई थी।
संरक्षक प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी अधिकारियों के कार्यालयों में लगातार चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक भी संरक्षक प्रमाण पत्र नहीं बना है। इस कारण से पालनहार योजना का लाभ भी मुश्किल से ग्राम पंचायत रसीदपुर सरपंच मोती लाल बेरवा से प्रमाणित करवा कर पालनहार योजना का फार्म भरा तब जाकर जनवरी 2021 से पालनहार योजना का लाभ बच्चों को मिल पाया है।
टीम के सदस्य समाजसेवी अवधेश अवस्थी ने बताया कि महुआ विधानसभा क्षेत्र में अनेकों ऐसे परिवार है जो जानकारी के अभाव में पात्र होते हुई भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित है ऐसे परिवारों का सर्वे कर आवश्यक जानकारी देकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा