रामगढ क्रय विक्रय सहकारी समीति के चुनाव निर्विरोध हुए सम्पन्न
रामगढ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ उपखण्ड क्षेत्र की क्रय विक्रय सहकारी समीति के आज दस वर्ष बाद चुनाव हुए जिसमें अध्यक्ष पूरणमल चौधरी भी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो दूसरी बार पद पर कायम रहे। रामगढ क्रय-विक्रय सहकारी समीति को संचालन भी लगभग दस वर्ष पूर्व ही शुरु हुआ था।
पांच वर्ष बाद होने वाले चुनाव कोरोना महामारी और राज्य सरकार द्वारा अन्य कारणों से नहीं है कराये जा सके जो कि लगभग दस वर्ष बाद सहकारी समीति सदस्यों के चुनाव 6 अप्रेल 2023 को हुए थे। उसे बाद समीति सदस्यों द्वारा कार्यकारिणी के चुनाव आज निर्वाचन अधिकारी देवीसहाय बैरवा उप रजिस्टार (सचिव भूमिविकास बैंक )की देखरेख में सम्पन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पूरणमल चौधरी,उपाध्यक्ष चंद्रभान गेरा, व कार्यकारिणी सदस्य गुलशन आहूजा ,अध्यक्ष जीससएस नौगांवा, लक्ष्मण चौधरी अध्यक्ष जीएसएस रामगढ,रमेश सिंह नरूका अध्यक्ष जीएसएस रघुनाथगढ, जगदीश मीणा अध्यक्ष जीएसएस संदली,श्रीमति ब्रह्मादेवी अध्यक्ष बहुउद्देशिय महिला जीएसएस खेड़ी,हरभजन सिंह ममतापूर्ण,औम प्रकाश पूरी,सुभाष वर्मा डोलीखेडी,श्रीमति रज्जोदेवी चोरेटीपहाड को निर्विरोध चुना गया। एक पद रिक्त रहा। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी देवीसहाय बैरवा द्वारा पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई और निर्वाचित पद के प्रमाण दिए गए।
इस दौरान क्रय विक्रय सहकारी समीति के जनरल मैनेजर राजेश वर्मा,सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन मनीष शास्त्री,समीति कर्मचारी रमेश प्रजापत माधव सिंह,दीनदयाल गुप्ता मौजूद रहे।