पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल की पहल, कौन बनेगी लहरिया क्वीन प्रतियोगिता आयोजित
लहरिया क्वीन में प्रथम काबरा व द्वितीय समदानी रही
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राधे-राधे माहेश्वरी महिला मंडल पुराना शहर भीलवाड़ा द्वारा तीज व लहरिया महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, कौन बनेगी लहरिया क्वीन व तीज पर श्रेष्ठ भजनों की प्रतियोगिता आयोजित की गई मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि लहरी क्विन में प्रथम सुमित्रा काबरा, द्वितीय मंजू समदानी श्रेष्ठ रही तीज व सावन के गीतों में प्रथम उमा काबरा दितीय स्नेहा काबरा रही श्रेष्ठ रहे प्रतियोगियों को हाथों हाथ नगद पुरस्कार दिए गए स्नेहलता पटवारी के अनुसार महोत्सव में पारंपरिक खेल पचेटा खेलने की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें आशा समदानी व अनीता सोमानी को नगद पुरस्कार दिए गए महोत्सव में संध्या समदानी सेशशि समदानी ,दुर्गा सोनी सहित कई सदस्य उपस्थित थे