पशु पक्षियों की सेवा करना ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म- मधुबाला
मूक पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर दिया मानवता का संदेश
रैणी (अलवर,राजस्थान):- रैणी तहसील के भजेड़ा ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय की प्रधानाचार्य मधुबाला किराड़ के नेतृत्व में विधालय में पेड़ की डालियों पर मूक वधिर पशु पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर मानवता का संदेश दिया साथ ही नियमित पानी दाना चुग्गा डालने का संकल्प लिया प्रसिंपल मधुबाला ने कहा की गर्मियों में हम सभी को अपने घरों की छतों या पेड़ की टहनियों पर मूक पक्षियों के लिए परिंडे लगाने चाहियें जिससे समाज में मानवता का संदेश जायें सभी लोग जागरूक हो सकें।जिससे मूक पक्षियों का जीवन बचाया जा सके साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर कहा की यह एक गंभीर संक्रमित बिमारी हैं इससे हमें बचना चाहियें मास्क लगाकर सुरक्षा सावधानी बरते समय पर कोरोना का टीकाकरण करवायें जिससे देश में फैल रही कोविड 19 महामारी पर काबू पाने में सफलता मिलें हमें सरकार के नियमों के अनुसार जारी की गई गाइड लाइनों का पालन करना चाहियें मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करें इस महामारी से जितना हो सके अपना बचाव करें एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने में सहयोग करें इस मौके पर विधालय की प्रधानाचार्य मधुबाला , समाज सेवक निर्मल मिश्रा, लखन लाल मीणा, खुशीराम मीणा, महेंद्र सोलंकी, तुलसी मीणा, चेतराम मीणा, गोपाल सिंह राजपूत, डीग राम मीणा, भोलाराम महावर, कमलेश मेहरा, शारदा वर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, एसडीएमसी सदस्य मानसिंह राजपूत, फतेह सिंह मीणा, अादी मय विधालय स्टाफ अन्य लोग शामिल रहें।