सेवा भारती समिति भीलवाड़ा ने बढाए सेवा के लिए हाथ, निशुल्क होम्योपैथी दवा की 60 हजार शीशियों का किया जाएगा वितरण
भीलवाड़ा (राजस्थान/ ब्रजेश शर्मा) भीलवाड़ा सेवा भारती द्वारा सेवा भारती के कार्यालय पर सेवा भारती के कार्यकर्ता व संघ के कार्यकर्ता मिलकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 के निशुल्क वितरण हेतु प्रथम फेज में 30000 दवा की शीशियां पैक करने का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है विभाग कार्यवाह श्री बनवारी लाल जी सोनी ने बताया कि अभी तैयार होने वाली 30 हजार शीशियों का वितरण भीलवाड़ा महानगर में किया जाएगा| सेवा भारती के जिला अध्यक्ष श्री किरण सिंह सेठिया ने बताया कि सेवा भारती विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य कर रही है वर्तमान में भीलवाड़ा जिले में 14 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का उपयोग कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए किया जा रहा है |ये मशीन उपयोग हेतु निःशुल्क दी जा रही है|आगामी आने वाले कुछ दिनों में भीलवाड़ा जिले में वितरण हेतु 30 हजार शीशियों का और निर्माण किया जाएगा इस कार्यशाला में दवाई की पैकिंग होम्योपैथिक के डॉक्टर श्रीमान सुशील कुमार जी भूत के निर्देशन में की जा रही है| जिला मंत्री श्री ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर महानगर कार्यवाह श्री पवन कुमार शर्मा सेवा भारती के विभाग मंत्री श्री अशोक कुमार सेन सह विभाग मंत्री श्री ललित कुमार जैन के साथ सभी कार्यकर्ता दवा निर्माण पैकिंग में लगे हुए है|