खबर का हुआ असर, अलवर-बहरोड़ क्षतिग्रस्त राजमार्ग को दुरुस्त करने का कार्य शुरू
19 सितंबर 2021 को जी-एक्सप्रेस न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था क्षतिग्रस्त सड़क का मुद्दा
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर रेवाड़ी मोड से बेरापुर की ढाणी तक अनेक जगहों पर गहरे-गहरे गड्ढों एंव क्षतिग्रस्त सड़क से अब दो तीन दिन के बाद ग्रामीणों को राहत की सांस मिलेगी। क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को क्षतिग्रस्त सड़क का समतलीकरण कार्य शुरू हो चुका है। सड़क को दुरुस्त कार्य कर रहे ठेकेदार देवेश दुबे ने बताया कि अगले सप्ताह तक सड़क पर डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। कार्य पूर्ण होने के बाद आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि शाहजहांपुर बार्डर पर किसान आंदोलन के चलते वाहनों का मार्ग डायवर्ट कर देने के कारण भारी वाहनों के आवागमन के दबाव की वजह से उक्त सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था।
वाहनों आवागमन के बाद उड़ते धुलं के गुब्बार से आमजन त्रस्त था। इस सम्बन्ध में कस्बे के ग्रामीणों ने उपखंड,जिला स्तर सहित प्रदेश स्तर के अधिकारियों सहित अन्य उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही जी एक्सप्रेस न्यूज ने भी इस गंभीर समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके लिए ग्रामीणों ने सामाजिक सरोकार निभाने के लिए जी एक्सप्रेस न्यूज चैनल ए़ंव स्थानीय संवाददाता मनीष सोनी का आभार जताया।