बीडा का माता के दरबार में दर्शनार्थ पहुंचे श्रद्धालू
गुरलाँ (भीलवाडा, राजसथान/ बद्रीलाल माली) गुरलाँ क्षैत्र के सालमपुरा के पास शक्ति पीठ झातला माता (बिडा का माता जी) के नाम से प्रसीध्द स्थानों में एक है यह स्थान हाईवे 758 से मुजरास टौल प्लाजा से महज़ नौ किलोमीटर दूर है शारदीय नवरात्र महोत्सव पर माता के दरबार में दर्शनार्थ गुरलाँ, कोचरिया, पुर, गगापुर, भीलवाड़ा के आसपास के क्षेत्रों से पैदलयात्रा कर व दर्शनार्थियों सैकड़ों की संख्या माता के दरबार मे नौ दिनों तक वहीं रहतें है लकवा, अन्य बिमारियों से मुक्त हो जाते हैं यह एक चमत्कारी माता दरबार है जो माता सभी की मनौती, मनौकामना पूरी करतीं हैं माता के दरबार में हमेशा भक्तों का ताता लगा रहता हैं यह नगरपालिका भीलवाड़ा के अन्तर्गत आता है यहाँ रहने के लिए सभी समाज की धर्म शाला बनीं हुईं हैं आने वाले समय में बुलुट टैन का भीलवाड़ा का रेल्वे स्टेशन माता दरबार के निकट ही बनेगा