सोडावास बाजार पूर्ण रुप से 12 बजे तक रहा बंद, जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
दुकानदारों का कहना है कि बाजार होकर भारी वाहनों को ततारपुर डायवर्ट किया जाए
सोडावास (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) सोडावास कस्बे के व्यापारी मंगलवार को प्रातः से अपने संस्थान बंद रखें । सोडावास के सभी व्यापारी परशुराम चोक पर धरना स्थल पर बैठ कर प्रदर्शन किया । व्यापारियों का कहना है कि सोडावास बाजार होकर भारी वाहन जा ,आ रहे हैं । जिसके चलते दुर्घटना का भी खतरा है । पूरे दिन धूल मिट्टी उड़ती है ,जो दुकानों में रखे सामानों पर छा जाती है । जिसको चलते मंगलवार को सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद रखें । उधर तहसीलदार मुंडावर रोहिताश पारीक थाना, प्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा सोडावास परशुराम चोक मौके पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर व्यापारियों को समझाइश की । तहसीलदार रोहितास पारीक ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार हम पालन कर रहे हैं । जितना संभव हो सकेगा आपकी मदद करेंगे ।इस आश्वासन पर धरने स्थल से दुकानदार उठे । इस अवसर पर सोडावास पुलिस चौकी प्रभारी राजपाल चौधरी, पवन कुमार कोहराना एवम चेतक पांच के सत्यवीर चौधरी, अशोक एवं आरएसी के जवान धरना स्थल पर सुरक्षा बनाए रखी ।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व सोडावास् सरपंच प्रतिनिधि सरजीत चौधरी एवं सोडावास् व्यापार मंडल डॉक्टर बाबूलाल चौधरी के नेतृत्व में हुआ । इस अवसर पर सत्येंद्र चौधरी पूर्व सरपंच राजवाड़ा, दिलीप यादव सरपंच संघ अध्यक्ष , मूलचंद शर्मा प्रतिनिधि चिरूनी, मुकेश मीणा , राजू शीला मुंडावरिया, सूबेसिंह इंजीनियर, हनुमान गुजर मांची,भारत सुभाष गुप्ता , धीरज शर्मा , हनुमान प्रजापत, भीम सज्जन यादव, मोहनलाल किताब वाला, सन्दीप सुखराम भुराण ,अशोक ओला, लीलाराम मिस्त्री प्रजापत , धनपत यादव पूर्व पंच , रिंकू गुप्ता बीजवाड़, राजू कृष्ण सैनी बर्डोद, शीशराम चौधरी तेल, फूलचंद महावीर सैनी पंच बेरापुर, हरिराम चालक, दिनेश , शिवकुमार, पँडित बधिन उपसरपंच सहित सैकड़ों व्यापारी धरना स्थल पर मौजूद रहे ।