ट्रांसपोर्ट कंपनी के माल से भरे ट्रक को ले जाकर माल खुर्दबुर्द करने के आरोप में सात गिरफ्तार

Jan 7, 2021 - 02:55
 0
ट्रांसपोर्ट कंपनी के माल से भरे ट्रक को ले जाकर माल खुर्दबुर्द करने के आरोप में सात गिरफ्तार

अलवर (राजस्थान) 

उद्योग नगर (MIA) थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी से माल से भरा ट्रक ले जाकर माल खुर्द खुर्द करने के आरोप में 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है एम आई ए थाना अधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस राजेंद्र कुमार ने बताया कि 16 दिसंबर 2020 को एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रबंधक ने थाना उद्योग नगर में मामला दर्ज कराया कि उन्होंने माल से भरा एक ट्रक झारखंड के लिए रवाना किया था उक्त ट्रक ड्राइवर सहित रास्ते में कहीं गायब हो गया ड्राइवर से संपर्क नहीं हो पा रहा है इस मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं सीओ दक्षिण के मार्गदर्शन में थानाधिकारी राजेंद्र कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया तथा उक्त ट्रक और ड्राइवर की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई टीम ने ट्रांसपोर्ट कंपनी से माल भरवा कर माल को खुर्द खुर्द करने के अपराध में ट्रक के ड्राइवर और खलासी सहित कुल 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है इस वारदात के खुलासे के लिए गठित टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर और माल बरामदगी में सफलता प्राप्त की है जिसमें सहायक उपनिरीक्षक नाहर सिंह, कार्यालय निरीक्षक निक्की चौहान व भूप सिंह, गणेश की विशेष भूमिका रही 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बुध विहार निवासी कृष्ण कुमार उर्फ किशन पुत्र नारायण, तिलक पुरी थाना पहाड़ी जिला भरतपुर निवासी जुनैद पुत्र उमर मोहम्मद, सोहनपुर थाना मालाखेड़ा निवासी संजय सिंह पुत्र विजय सिंह, जावेद कॉलोनी सोहना थाना सोहना सिटी गुड़गांव हरियाणा निवासी साहुन पुत्र कमरुद्दीन, नीमखेड़ा थाना नगर जिला भरतपुर निवासी शेर मोहम्मद, शेखपुरा मोहल्ला थाना सिटी पलवल हरियाणा निवासी जफरु पुत्र मंगल व शास्त्री पार्क दिल्ली निवासी खलील पुत्र मिठाईबक्स शामिल हैं इनसे वारदात में काम ली गई नंबर प्लेट व 10 क्विंटल एलमुनियम तार, रबर के  टुकड़े के रूप में माल बरामद किया गया है 
वारदात का तरीका: थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा ट्रक में फर्जी तरीके से गलत नंबर प्लेट लगाकर ट्रांसपोर्ट कंपनी को झांसा देकर माल भरवाया गया तथा सुनियोजित तरीके से माल को गायब कर सस्ते दामों पर बेचकर खुर्द बुध कर दिया गया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................