सात दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का गुणावती में हुआ शुभारंभ
मकराना (नागौर, राजस्थान /मोहम्मद शहजाद)। शहर के गुणावती क्षेत्र में गुरुवार से सात दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का दादूपंथी संत सुखदेव दास महाराज द्वारा शुभारंभ किया गया। शिविर प्रभारी व एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश जानकी दास ने बताया कि गुणावती स्थित पोह गणेश तालाब के पास आयोजित इस शिविर में सूजन, पथरी, माइग्रेन, लकवा, बवासीर, जी घबराना, सर दर्द, कमर दर्द, ह्रदय दर्द, साईटिका, शुगर, अनिद्रा, अपच सहित कई बीमारियों का बिना दवाई एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति से इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई क्रोनिकल बिमारियों में मरीज को बेवजह दवाइयां दी जाती है, ऐसे में एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति एक अच्छा विकल्प है। शिविर में कप्तान रामचंद्र सिंह, धनराज जोशी, नटवरलाल दाधीच, किशन लाल, श्याम सिंह, राजेन्द्र सिंह, गोपाल मेघवाल, देवेश स्वामी सहित कई जने मौजूद रहे।