श्रीबड़ी माता मंदिर के प्रांगण में होगा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
आसींद (भीलवाड़ा,राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) श्रीबाड़ी माता श्रीधाम पर 31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं आध्यात्मिक चेतना पदयात्रा के प्रणेता गो भक्ति क्रांतिकारी संत की कृपा पात्र शिष्या साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती मुखारविंद से सात दिवसीय दिव्य श्री मंद भागवत कथा का आयोजन होगा
बताया गया है कि 12 सितंबर से 18 सितंबर तथा समय प्रात 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कथा समापन एवं महा प्रसादी : 18 सितंबर बाड़ी माता के प्रांगण में सभी ग्राम वासियों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा,! श्री बड़ी माता के भक्त श्री कृष्णा एव पूजारी लाभचंद प्रजापति और ( समाजसेवी ) सुरेश प्रजापति ने बताया कि कथा सुनने गांव सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिला -पुरुष श्रद्धालुओं कथा स्थल पर पहुंचेंगे और श्रीमद् भागवत कथा का वाचन सुनेंगे श्री बाड़ी माता के प्रांगण में कथा सुनने पहुंचने वाले श्रद्धालूऔ के लिए सभी व्यवस्थाएं की जाएगी साथ ही महिला व पुरुषों के बैठने के लिए भी अलग-अलग व्यवस्था होगी!