भीलवाड़ा जिले में चल रही अवैध खदान ढहने से सात मजदूरों की मौत

Aug 12, 2021 - 12:17
 0
भीलवाड़ा जिले में चल रही अवैध खदान ढहने से सात मजदूरों की मौत

आसीन्द(भीलवाड़ा, राजस्थान/ रामसुख मेघवंशी ) भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र के लाछुड़ा गांव के पास सूरजपुरा में कई दिनों से चल रही अवैध पत्थर की खान के मलबे में दबने से 7 मजदूरों की मौत हो गई ,
जिसमें 3 महिला मजदूर एवं 4 पुरुष मजदूर कार्य कर रहे थे । जैसे ही दुर्घटना घटी, उसी के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। मलबे में दबे मजदूरों के शवो को बाहर निकाला गया ,
घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते एवं भीलवाड़ा एसपी विकास शर्मा पूर्व मंत्री मांडल विधायक रामलाल जाट एवं पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे ।
आसीन्‍द थाना क्षेत्र के लाछूडा गांव में नूर मोहम्‍मद के खेत में अवैध र्क्‍वाटज निकालने की खान चल  रही थी। इसे संग्राम सिंह नाम का व्‍यक्ति संचालित कर रहा था। बुधवार दोपहर इस गहरी खान में खुदाई के दौरान अचानक खान ढह गयी, लिहादा इसमें 3 महिलाओं सहित 4 पुरूष दब गये और इसके बाद सभी की  मौत हो गई। खान में दबने वाले मजदूर के नाम कन्‍हैया भील, प्रहलाद भाट, गणेश भील, धर्मा भाट और महिला मजदूर हिंगला भाट, मीना भील और एक अन्‍य मीना भील बताया गया है। प्रशासन की मिलीभगत से इस सेक्टर में कहीं अवैध खाने संचालित हैं ,
ग्रामीणों का कहना है कि- खनन की जानकारी दी प्रशासन ने अवैध खनन पर नहीं दिया ध्यान,  दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हादसे के बाद से वहां जमा लोगों ने विरोध भी शुरू किया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन को इस अवैध खनन के बारे में कई बार शिकायत की गयी थी लेकिन अधिकारियों ने इस पर ध्‍यान नहीं दिया और आज यह खान ढहने की दुर्घटना हो गयी। अभी मौके पर आसीन्‍द के उपखण्‍ड अधिकारी सीएल शर्मा की अगुवाई में रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन किया जा रहा है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................