मोदी सरकार के सात साल बताए बेमिसाल, भाजपाईयों ने मनाया सेवा दिवस
बयाना / भरतपुर / राजीव झालानी
केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यकाल के सात साल व मोदी सरकार के पार्ट 2 के दो साल पूरे होने पर भाजपाईयों में जश्न का माहौल है। इस अवसर पर कई जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजन कर मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताते हुए एक दूसरे को परस्पर बधाईयां दी और हर्ष जताया।इस अवसर पर युवा भाजपा नेता मनोज शर्मा मुर्रकी के नेतृत्व में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत गांव सीदपुर, विड्यारी, मुर्रकी व नगला भगौर में अलग अलग कार्यक्रमों के आयोजन कर लावारिस व बेसहारा गायों एवं गौवंश के लिए पशुचारा खिलाया गया तथा पक्षियों के लिए गर्मियांे में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जगह जगह पानी के परिंडे बांधे। वहीं कई जगह वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्षों एवं पर्यावरण संतुलन का महत्व बताया। इस दौरान ग्रामीणों को कोरोना से बचने के लिए कोविड गाइड लाइन के नियमों की पालना अवश्य करने, भीड से बचने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टैंस की पालना करने, कोविड वैक्सीन लगवाने आदि के लिए भी जागरूक करते हुए प्रेरित किया।इस मौके पर नागा साधू गिर्राजदास, उदयराम, गुमानसिंह, नीरज पहलवान, अजय, विष्णु, पंकज, कन्हैया, त्रिलोकी आदि भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जिन्होंने कहा कि जितने और जैसे काम मोदी सरकार ने किए है। कभी किसी सरकार ने नही किए। जिन्हें देश हमेशा याद रखेगा।