विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया
बयाना / भरतपुर / राजीव झालानी
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सोमवार को नगरपालिका की ओर से कोविड गाइड लाइन के अनुसार संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन कर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने मौजूद लोगों से अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के लिए तम्बाकू उत्पादों व चुर्रीगुटखा के सेवन और धुम्रपान से बचने की अपील करते हुए कहा कि इनके उपयोग से अपने स्वास्थ्य व जीवन के साथ ही पूरे परिवार के स्वास्थ्य और जीवन पर विपरीत असर पडता है और कैंसर जैसी बीमारीयां उत्पन्न हो जाती है। जिससे पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। उन्होंने सरकार से भी इनकी रोकथाम के लिए सख्त कानून बनाए जाने की मांग करते हुए विभिन्न तम्बाकू उत्पादों व चुर्री गुटखा को जहर के समान बताया।