रामगढ़ में नासूर बनी सीवरेज की समस्या, मस्जिद बाजार में भरा गंदे नाले का पानी, दुकानदार रोज लगा रहे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के चक्कर
रामगढ़ (अलवर) कस्बे में सीवरेज की समस्या आम आदमी सहित ग्राम पंचायत व स्थानीय प्रशासन के लिए सर दर्द बन चुकी है l कस्बे से निकलने वाले गंदे पानी का उचित प्रबंधन नहीं होने के कारण कई वर्षों से आमजन और व्यापारी परेशान हैं l ग्राम पंचायत एवं प्रशासन एक सड़क पर फैले गंदे पानी को शिकायत होने पर दूसरे रास्ते पर छोड़ने के अलावा कोई भी उचित प्रबंध करने में असफल साबित हुआ है l वहीं दूसरी ओर मस्जिद मार्केट में इन दिनों इतना पानी भरा हुआ है जिस की समस्या को लेकर दुकानदार रोज प्रतिदिन उपखंड अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो रहा है वार बुधवार को सभी दुकानदार ने विद्युत मोटर चलाकर गंदे पानी का निकास कर रहे हैं बीते दिनों स्टेशन रोड एवं भूड वाले हनुमान मंदिर के मुख्य रास्ते पर फैले रहे गंदे पानी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर स्थाई समाधान ना कर मुख्य नाले को अवरुद्ध कर दिया गया नतीजतन आधे कस्बे का गंदा पानी करीब 1 सप्ताह से मस्जिद बाजार में जमा हो गया l
हालात यह है कि आधे से ज्यादा मस्जिद बाजार के व्यापारी अपनी दुकानों को बंद कर घर चले गए l पूरे दिन व्यापार पूरी तरह ठप रहा l मस्जिद बाजार के 30 से अधिक व्यापारी उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा के पास शिकायत का स्थाई समाधान करने की मांग की l जिस पर एसडीएम ने हाईवे निर्माता ठेकेदार को बस स्टैंड स्थित पुलिया की सफाई करवाने के वह गंदे पानी के निकास की समस्या के समाधान को लेकर निर्देश दिए वही उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने विकास अधिकारी व ग्राम सचिव व सरपंच से इस बारे में चर्चा भी की और समस्या के समाधान के बारे में भी सुझाव दिए इस दौरान व्यापारी वर्ग व दुकानदार खुशी खान, फारुख खान, असम दिन, नासिर खान, इस्लाम खान, छंगा साहू, कृष्ण सतीजा राजूराम, रवि कुमार ,तरुण सिंघल इत्यादि लोग मौजूद थे l