लंगड़ बास की मेघवाल बस्ती में छाया पेयजल संकट, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
किशनगढ़ बास (अलवर, राजस्थान/ श्याम नूरनगर) किशनगढ़ बास के समीपवर्ती ग्राम पंचायत लंगड़ बास की मेघवाल बस्ती में गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही पेयजल संकट गहराने लगा है। ग्राम लँगड़बास की मेघवाल बस्ती के वाशिन्दों ने बताया कि पिछले काफी वर्षों पीने के पानी की समस्या बनी हुई है पीने के लिए पानी दूर दूर से लाना पड़ रहा है। खेतों में चल थे पानी से ही घरो का गुजारा हो था है। मेघवाल बस्ती में पानी का संकट होने के कारण बच्चो की पढाई पर भी असर देखने को मिल रहा है । इस संबंध में उन्होंने सरपंच को कई बार अवगत कराने के बाद भी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों ने शुक्रवार को रास्ते पर मटके व बर्तन रखकर प्रदर्शन किया । उन्होंने कहा कि अगर उनकी पीने के पानी की समस्या का समाधान जल्द ही नहीं किया गया तो उन्हें आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा