खैरथल के इंजीनियर पॉइंट स्कूल के विद्यार्थियों ने गार्गी अवार्ड मे फिर बाजी मारी
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ श्याम नूरनगर) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बसंत पंचमी पर्व पर महावर धर्मशाला किशनगढ़ बास में गार्गी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया। यह पुरस्कार SDM किशनगढ़ बास श्रीमान मुकुट जी, ACBO ओमशंकर जी वर्मा के द्वारा यह पुरस्कार बालिकाओं को दिया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि इंजीनियर्स पॉइंट विद्यालय में अध्ययनरत एवं उत्तीर्ण लगभग 250 बालिकाओं को यह पुरस्कार दिया गया। जिसमें दसवीं कक्षा उत्तीर्ण बालिकाओं को 2 वर्ष तक 3-3 हजार रुपये का ईनाम दिया जाता है एवं 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण बालिकाओं को 5000 रुपये की इनाम राशि प्रदान की जाती है।
12 विज्ञान वर्ग में 95.80 प्रतिशत प्राप्त करने वाली बालिका निशा यादव पुत्री श्री भूपेंद्र सिंह यादव (तिजारा) का इन्दिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड के लिए चयन हुआ है। जिसमें चयनित बालिकाओं को एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती हैं। इस उपलक्ष्य में ई. पी. विद्यालय के शिक्षकों ने खुशी व हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को बधाई दी।
विद्यालय निदेशक आजाद चौधरी ने सभी बालिकाओं को इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया व बधाई दी और यह भी बताया कि जिले में कोएजुकेशन विद्यालयों की श्रेणी में इंजीनियर्स पॉइंट एक अकेला विद्यालय हैं जो प्रति वर्ष अपने ही रेकॉर्ड को तोड़ कर नए रेकॉर्ड बना रहा हैं। यह सब बच्चों और स्टाफ की कड़ी मेहनत का ही नतीजा हैं, की पूरे राजस्थान में इंजीनियर्स पॉइंट का बोल बाला हैं। चाहे बोर्ड रिजल्ट हो या IIT/NEET/CPT/ CA रिजल्ट हो, गार्गी अवार्ड हो, प्रियदर्शिनी अवार्ड या इंस्पायर अवार्ड हो सभी में हमारे बच्चें बाजी मार रहे हैं। उन सभी के लिए एक बार फिर बधाई और शुभकामनाएं।