गुहाना निवासी सीआरपीएफ के जवान रामेश्वर गुर्जर पुलिस पदक से सम्मानित
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड के गांव गुहाना निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस के कांस्टेविल रामेश्वर गुर्जर पुत्र लक्ष्मण गुर्जर को सीआरपीएफ के महानिदेशक एपी महेश्वरी ने आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन करने के पर पुलिस पदक से सम्मानित किया है। रामेश्वर गुर्जर को महामहिम राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस 2021 के अवसर पर उच्च कोटि की कर्तव्य परायणता एवं अदम्य साहस के लिए पुलिस गेलेंट्री मेडल से सम्मानित किया था।
24 जून 2018 को गांव चादर थाना और जिला कुल गांव जम्मु काशमीर में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना प्राप्त होने के उपरांत 18 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस वर्ग द्वारा तलाशी अभियान चलाया गयाथा। जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध क्षेत्र की घेराबंदी कर रहे थे आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर रामेश्वर एव उसके साथी जवानों ने उत्कृष्ट युद्ध कौशल अत्यधिक सतर्कता पूर्ण योजना एवं दृढ़ता का परिचय देते हुए आतंकवादियों पर घातक प्रहार किया और दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।