शाहजहांपुर थाने ने फर्जी ओनलाइन टैक्स की रसीद काटने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Aug 22, 2020 - 12:56
 0
शाहजहांपुर थाने ने फर्जी ओनलाइन टैक्स की रसीद काटने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर अलवर

शाहजहांपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अविनाश पांडे निवासी गुड़गांव आने शाजापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएगी कि उसकी बस शांति बस सर्विस के नाम से लाइसेंस है जो दिल्ली से जाकर जयपुर जा रही थी उसका ड्राइवर मुनेश कुमार अलीगढ़ निवासी मैं शाजापुर के पास बालाजी आरटीओ टैक्स के नाम से खो का लगा हुआ था जिस पर उसके ड्राइवर ने वहां से ऑनलाइन टैक्स की रसीद कटवाई और चल दिया रास्ते में आरटीऔ मिलने पर उससे राजस्थान परमिट का टैक्स मांगा तो उसने पर्ची दिखाई तो उसने आरटीओ ने उस टैक्स को फर्जी टैक्स की रसीद बतायी और बस का चालान कर दिया वही बस मालिक ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर शाजापुर थाने ने कार्रवाई करते हुए बालाजी आरटीओ ऑनलाइन टैक्स के खोके को चलाने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी की तो वह रात्रि को ही भोले भाले ड्राइवर को ऑनलाइन की फर्जी रसीद देता था जिस पर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजकुमार पुत्र सत्यवीर गांव चौबारा थाना शाजापुर को गिरफ्तार किया है

श्याम नूरनगर की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow