शाहपुरा पालिका अध्यक्ष सोनी की अभिनव पहल
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा नगर पालिका ने कोरोना संक्रमण के इस दौर में सख्त लाॅक डाउन लागू होने पर अब पालिका क्षेत्र में निराश्रित पशुओं, गलियों में श्वान व मूक पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर रही है। इसके लिए वार्ड वार क्षेत्रीय पार्षदों को इस पुनित सेवा के कार्य से जोड़कर उनको वार्ड प्रभारी बनाते हुए पार्षद के माध्यम से अगले एक माह तक की अवधि में प्रत्येक वार्ड में 5-5 हजार रू का खर्च होगा। यह योजना पालिका क्षेत्र में बुधवार 12 मई से प्रांरभ होगी। इसकी राशि जारी करने के आदेष पालिका के अधिशाषी अधिकारी को दे दिये गये है। पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बताया कि सख्त लाॅक डाउन लागू होने के कारण लोगों का आवागमन बंद होने के कारण निराश्रित पशुओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है। उनके चारा की परेशानी हो रही है। गलियों में श्वान को रोटी नहीं मिल रही है। इसी प्रकार मूक पक्षियों को दाना पानी का संकट दिख रहा है। सोनी ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए अगले एक माह तक के लिए यह व्यवस्था पालिका द्वारा करते हुए प्रत्येक वार्ड में पांच पांच हजार रू खर्च किये जायेगें। इस राषि का खर्च पार्षद की देखरेख में उसके द्वारा ही किया जायेगा। एक माह के बाद की परिस्थितियों के अनुरूप बाद में निर्णय लिया जायेगा। पालिका अध्यक्ष सोनी ने बताया कि इस समूचे कार्य को संपादित करने के लिए अधिषाषी अधिकारी को निर्देषित करते हुए मंगलवार 11 मई 2021 को पांच पांच हजार रू पार्षदों को हस्तांतरित करने के निर्देष दिये गये है। यह सभी कार्य केवल पार्षद की देखरेख में गाइड लाइन की पालना करते हुए संपन्न होगा।