थानागाजी के एसएचजी की महिलाएं सीखेगी ईकोफ़्रेंडली प्रोडक्ट बनाना
कागजी इंडस्ट्री की ओर से ग्रामीण महिलाओं को दी जाएगी विभिन्न उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग
थानागाजी (अलवर,राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सांगानेर की कागजी इंडस्ट्री में कागज व कपड़े के कई उत्पाद को बनाने की ट्रेनिंग देने की पहल की गई है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए सामाजिक सरोकार के तहत यह ट्रेनिंग दी जा रही है। अलवर ज़िले के थानागाजी में कार्य कर रहे एनजीओ— वसुधा जन विकास संस्थान की ओर से चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं को यह ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे अपने आसपास की अन्य महिलाओं को भी यह हुनर सिखा सकें। साथ ही सांगानेर स्थित कागजी इंडस्ट्री में पहले से हैंडीक्राफ्ट उत्पाद बना रही महिलाओं को वसुधा एनजीओ की डायरेक्टर मोना शर्मा ने विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराया। इसके तहत उन्होंने स्वयं सहायता समूह लोन योजना, स्वयं का व्यवसाय शुरु करने, ऑनलाइन मार्केटिंग, विभिन्न माध्यमों से बाज़ार से जुड़ने के बारे में बताया। उन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता की जानकारी दी और निशुल्क सैनेटरी नैपकिन भी वितरित किए। इस अवसर पर काग़ज़ी इंडस्ट्री के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शरीफ़ कागजी भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया हमारे पास आधा स्टाफ़ महिलाएं हैं, जो यहां बेहतरीन ईको फ़्रेंड्ली गिफ्ट प्रोडक्ट बना रही हैं। आगामी दिनों में ये महिलाएं गांवों की अन्य महिलाओं को पेपर प्रोडक्ट बनाना सिखाएंगी, ताकि अन्य जरूरतमंद महिलाएं भी अपने पैरों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बन सके। कागजी ने महिलाओं के कौशल विकास, पर्सनल हाईजीन व शिक्षा जैसे क्षेत्रों में वसुधा जन विकास संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और संस्थान को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।