शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे आस्था का उमड़ा सैलाब, महिलाओं मैं अपने परिवार की खुशहाली की मांगी दुआएं
कामां,भरतपुर
कामां क्षेत्र में सावन माह का पहले सोमवार पर शिवालयों में जमकर भोले के जयकारे गूंजे और लोगों ने पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी गई। कामां क्षेत्र के प्रसिद्ध केदारनाथ झीडी पर सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया जहां पहाड़ी पर चढ़कर सभी लोगों ने पूजा अर्चना की क्षेत्र के लोगों का केदारनाथ झीडी पर सैलाब उमड़ पड़ा लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई व्यवस्था वहां नहीं की गई जिसे लेकर लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली। हम आपको बता देते हैं कि कामां क्षेत्र में केदारनाथ झीड़ी सबसे प्रसिद्ध मंदिर है जहां सावन के पहले सोमवार पर कामां सहित दूरदराज के लोग पूजा अर्चना करने आते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं काफी लंबे समय से यहां लोगों का सैलाब उमड़ता है जिसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से कोई माकूल व्यवस्था नहीं की गई स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मंदिर पर लोगों को जलपान व प्रसाद की व्यवस्था कराई जा रही है।
- संवाददाता हरिओम मीना की रिपोर्ट