श्रद्धा संस्था जरूरतमंदों को उपलब्ध करा रही निःशुल्क भोजन
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी )कस्बे में श्रद्धा संस्था की टीम द्वारा जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। टीम का उद्देश्य मानव हितार्थ कार्य करना है। खैरथल की यह श्रद्धा संस्था प्रतिदिन जरूरतमंदों और भूखों को घर की पकी हुई रोटी और सब्जी के स्वाद से रूबरू करवाती है। संस्था की खासियत यह है कि खैरथल के एक बुजुर्ग जिसने अपना गौसेवा और मानव सेवा की भलाई में लगा दिया।उस बुजुर्ग ने इस मुहिम को चलाया है,जो कि सभी के लिए प्रेरणा भी है। उसकी इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए लोग जुड़ते जा रहे हैं। यह बुजुर्ग कभी अपने आप को मीडिया या किसी भी व्यक्ति के सामने उजागर नहीं होने देता। उन्होंने नाम व फोटो न छापने की शर्त पर बताया कि आज के समय में देश और दुनिया की आबादी का एक बड़ा हिस्सा भूखे पेट सोने के लिए मजबूर हैं। मुझे अपने आसपास के गरीब और लाचार लोगों की टीस काफी समय से कचोट रही थी। कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसलिए श्रद्धा संस्था के द्वारा इस मुहिम को शुरू किया है। कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल भूरानी ने बताया कि इस श्रद्धा संस्था में अनेक लोग जुड़कर नर सेवा ही नारायण सेवा है कि कहावत को चरितार्थ कर मानव सेवा में जुटे हुए हैं। श्रद्धा संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी साधु संत , असहाय, बेसहारा व लाचार लोग रात को भूखा न सोए।जिसको लेकर श्रद्धा संस्था के सदस्य खैरथल के मातोर रोड स्थित यू को बैंक के पास पेड़ के नीचे शाम को खाना खिलाने के लिए जाते हैं।