श्री प्रताप राजपूत छात्रावास ने रविंद्र सिंह भाटी का अलवर आगमन पर किया सम्मान
अलवर (राजस्थान) छात्र क्रांति जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष श्री रविंद्रसिंह भाटी जी के 13 सितंबर को फीस माफी के समर्थन में राजस्थान विधानसभा घेराव को लेकर अलवर के छात्रों से समर्थन के लिए अलवर आगमन पर श्री प्रताप राजपूत छात्रावास द्वारा भवानी तोप सर्किल स्थित रॉयल गार्डन मैं उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत में सर्वप्रथम राजपूत छात्रावास के छात्रों द्वारा रविंद्र सिंह भाटी को सह सम्मान मुख्य द्वार से और स्टेज पर अपने कंधों पर बिठाकर फूलों की वर्षा के साथ लाया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम आयोजकों द्वारा रविंद्र सिंह भाटी को 51 किलो की माला एवं साफा पहनाकर एक तलवार भेंट कर इनको मान सम्मान दिया।तत्पश्चात रविंद्र सिंह भाटी ने अपने भाषण में कहा कि जब करना काल में सारे महाविद्यालय व विश्वविद्यालय बंद रहे, ना कोई छात्र गतिविधि हुई ना ही कोई खेल गतिविधि हूं और ना ही किसी अन्य प्रकार का विकास का कार्यक्रम हुआ और सभी छात्र प्रमोट हो चुके हैं तो अब राजस्थान सरकार किस बात की शुल्क की मांग कर रही है और इसी शुल्क के विरोध में 13 तारीख को राजस्थान विधानसभा का घेराव किया जाएगा और अलवर के छात्रों से विधानसभा घेराव में अधिक से अधिक समर्थन की मांग की। स्वागत कार्यक्रम में भावेश सिंह शेखावत, भूपेंद्र सिंह राठौड़, अतुल सिंह राजावत, चंद्रवीर सिंह, कपिल बना, गजेंद्र सिंह, मोहित सिंह, एडवोकेट विक्रम सिंह, भगवत सिंह नरूका, अरुण सिंह, प्रेम सिंह राजावत, जितेंद्र कछवाहा कुलदीप सिंह, अर्पण राठौड, नीरज राठौड़, विशाल सिंह, समेत हजारों की संख्या में युवा मौजूद रहे।