कार्यवाही के आश्वासन के बाद कफन यात्रा स्थगित, पसोपा मे धरना रहेगा जारी
सम्भागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद बदला निर्णय
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान) बृज क्षेत्र के सरक्षित पर्वतो पर अवेध खनन ऑवरलोडिंग रोकने को लेकर बुधवार का बाबा हरिबोल दास के साथ सम्भागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर के साथ हुई वार्ता व आश्वासन के बाद कफन यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। लेकिन मांग पूरी नही होने तक पसोपा मे धरना जारी रहेगा।
बाबा हरिबोलदास ने बताया है की मंगलवार सांय डीग के एसडीएम, सीओ व कामा सीओ से धरना स्थल पर बातचीत हुई। उसके तहत बुधवार को भरतपुर मुख्यालय पर सम्भागीय आयुक्त पीसी बैरवाल ,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, परिवहन, खनिज विभाग, सहित अन्य अधिकारी के साथ बेठकर वार्ता की गई। जिसमें बरसाना मानमन्दिर के कार्यकारी अध्यक्ष राधाकांत शास्त्री, भूरा बाबा, आदिबद्री के मंहत शिवरामदास आदि ने अपना पक्ष रखा। जिसको लेकर अधिकारियो ने अवेध खनन व आवरलोडिग पर शीघ्र कार्रवाही का आश्वासन दिया गया। साथ आदिबद्री व ककानचल पर्वत के मामले को सरकार बताकर निस्तारण करने विश्वास दिलाया गया है। उसके बाद हरिबोल ने कफन यात्रा स्थगित करते हुऐ आत्मदाह के निर्णय को वापस लिया है। गोरतवल है कि हरिबोलदास बाबा ने बृज आंचल के प्रतिबंधित पर्वतो पर अवेध खनन व अॅावरलोडिंग नही रूकने के कारण जिला कलेक्टर कार्यलय के समक्ष 19 जुलाई को आत्मदाह की चेतावनी दी थी जिसको लेकर 12 जुलाई से भग्वा वस्त्र त्याग कर कफन सफेद वस्त्र पहन कर भैसेडा से यात्रा शुरू की थी।