किसानों और व्यापिरियो को ई एप पर ऑनलाइन खरीद फरोख्त का दिया प्रशिक्षण
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) कृषि उपज मंडी में ई - नाम परियोजना के तहत प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कृषि विपणन बोर्ड के क्षेत्रीय उपनिदेशक इशाक हारून द्वारा किसानों और व्यापारियों को ई नाम प्लेटफॉर्म के तहत अपनी फसलों की आन लाइन खरीद-फरोख्त करने करने का प्रशिक्षण दिया गया । क्षेत्रीय उप निदेशक हारून नहीं बताया कि कोई भी किसान व व्यापारी ई ऐप प्लेटफार्म के माध्यम से देश में कहीं भी अपनी फसल और जिंस को ऑनलाइन खरीद व बेच सकता है। उन्होंने ई - नाम ऐप के माध्यम से ई प्लेटफार्म पर उपलब्ध जिन्स की क्वालिटी, उसका मूल्य, बेचने वाले व्यक्ति का नाम और स्थान की जानकारी कर ऑनलाइन फसल की खरीद-फरोख्त करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
इस प्रशिक्षण में डीग कृषि मंडी सचिव बलवीर सिंह मीना ने भी किसानों व व्यापारियों तथा मंडी स्टाफ को ई एप के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग करने का प्रशिक्षण दिया । इस मौके पर उन्होंने किसान रथ एप व ई - नाम पर ऑनलाइन कार्य कैसे किया जाता है इसका प्रशिक्षण भी दिया । कार्यक्रम के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर कौशलेंद्र तिवारी , ई - नाम ऑपरेटर हेमन्त सैन , अजय ,राम निवास , ओमप्रकाश सहित व्यापारी व किसान मौजूद थे ।