कोहराना स्कूल में कृषि विज्ञान संकाय खुलने पर विधायक का ग्रामीणों ने जताया आभार
ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ ने खुशी में बांटे लड्डू
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ सुभाष यादव) क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोहराना में विधायक बलजीत यादव की अभिशंषा से राज्य सरकार द्वारा कृषि विज्ञान एग्रीकल्चर संकाय मिलने पर विद्यालय स्टाफ, ग्रामवासियों व विद्यार्थियों ने सरस्वती माता की पूजा की तथा लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की व विधायक का आभार व्यक्त किया। आस पास की किसी भी स्कूल में यह विषय नही होने की वजह से इससे सभी बच्चों को बड़ा फायदा होने वाला है। निकट भविष्य में एग्रीकल्चर विषय अच्छे स्कॉप है अतः इससे विद्यार्थियों को आने वाले समय में अलग दिशा में अपना कैरियर चुनने का अवसर मिलेगा। प्रधानाचार्य अरविंद यादव, व्याख्याता सत्यवीर यादव, विजयलक्ष्मी, सरिता यादव, शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह लांबा, सरपंच मामन सिंह, उप सरपंच कमल नयन शर्मा, पूर्व सरपंच बलवान, रंगराव पंच आदि उपस्थित रहे।