सीकर की चलती फिरती ब्लड बैंक मुकेश सैनी हर्ष का अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मान हरियाणा में
सीकर /सुमेर सिंह राव
कोरोना काल में अपनी सेवाओं से सबका ध्यान रखने वाले विवेकानंद युवामण्डल ने अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर सेवा कार्य करने पर मनुमुक्क्त मानव मेमोरियल ट्रस्ट नारनोल की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह 2021 आयोजित किया गया युवा मंडल के सरंक्षक शंकर ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष कार्य करने वाले 33 अलग अलग क्षेत्रों के व्यक्तियों को सम्मानित किया गया । जिसमें विवेकानंद नवयुवक मंडल सदस्य व हर्ष निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मूकेश को रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने पर सम्मानित किया गया युवा मंडल की एक बहुत बड़ी टीम जो कोरोना काल में लोग घर से नही निकल रहे थे उस समय लोगो को पल्जामा,ब्लड उपलब्ध करना व अन्य राशन ,दवाएं अन्य लोगो की परेशानी को समझते हुए सावधानी पूर्वक मदद करना व वर्तमान समय मे डेंगू जैसे बीमारी में लोगो SDP व RDP की जरूरत पड़ने पर लाइव डोनर भेज कर मदद करना जिसमे युवाओ का कार्य बहुत ही सरानीय रहा जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार आईएएस उपायुक्त ,विशिष्ट अतिथि डॉक्टर लवलीन कौर आयकर उपायुक्त ,चीपट्रस्टी डॉ रामनिवास मानव स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर
यह कार्यक्रम डॉ मनमुक्त मानव आईपीएस की स्मृति में आयोजित किया जाता है । इस अवसर पर सुनील फौजी,राधेश्याम अध्यापक,राकेश,गोविंद राम,नेहरू युवाकेन्द्र तरुण जोशी,रक्तप्रेरक बी.एल मील,रतनलाल सैनी भाजपा नेता रामलखन कांवट,मनोज ढाका, रक्तप्रेरक राकेश पंवार ,सुनील घोराणा,मोशिन नारू,दिनेश सैनी,प्रमोद सैनी,संजय शर्मा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की ऐसे सरानीय कार्यो और भी युवा जुड़ते रहे । रक्तप्रेरक मुकेश सैनी ने इस समान को सभी रक्तविरों को समर्पित किया कहा ये मेरे अकेले का सामान नही बल्कि सीकर की पूरी रक्तदाता टीम का सम्मान है आगे भी सभी रक्तवीर आपस में जुड़कर सेवाकार्य जारी की अपील की है l