एकल नारी शक्ति संगठन ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) एकल नारीशक्ति संगठन की महिलाओ ने सोमवार को संगठन की ब्लाॅक अध्यक्ष फूलवती सैनी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर महिलाओ की समस्याओ के सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निदान की मांग की। ज्ञापन में गांव गांव में अवैध रूप से खुले शराब के ठेको से बढ रही नशाखोरी व अपराधो और महिला आत्याचारो को रोकने के लिऐ अवैध शराब के ठेको को बन्द कराये जाने तथा पेयजल संकट का समाधान कराने एकल व विधवा और बुर्जुग महिलाओ को पेंशन योजना,इन्द्राआवास योजना,खादय सुरक्षा योजना आदि का लाभ दिलाये जाने की मांग करते हुऐ बताया कि तेजी से बढ रही मंहगाई के कारण उनके सामने अपना व अपने बच्चो का पालन पोषण करने की समस्या खडी हो गई है। ज्ञापन में एकल महिलाओ की सुरक्षा व सहायता के लिऐ विशेष उपाय किये जाने की भी मांग की है। इस दौरान पार्वती, रामदेई, सुशीला, किरनदेई आदि मौजूद रही।