मानव सुरक्षा संगठन भारत के पदाधिकारियों की मीटिंग का हुआ आयोजन
अलवर,राजस्थान / रामबाबू शर्मा
बड़ौदामेव (29 नवम्बर) मानव अधिकार सुरक्षा संगठन भारत की मीटिंग का आयोजन किया गया मिटिंग का आयोजन महिला प्रकोष्ठ अलवर जिला अध्यक्ष संतोष महिवाल के नेतृत्व किया गया। संगठन की जिला स्तरीय और तहसील स्तरीय कार्यकारिणी पर बातचीत की गई सभी पदाधिकारियों ने मिलकर कार्य करनी पूरी गठित करने का प्रण लिया और जिला अध्यक्ष संतोष महिवाल जी ने बताया कि हमें जल्द से जल्द कार्यकारिणी गठित करके संगठन के प्रति आगे कदम बढ़ाने हैं और जो यह अत्याचार हो रहे हैं इन को खत्म करना है।
इस अवसर पर बड़ौदामेव तहसील उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा तहसील महासचिव लक्ष्मण सिंह और महिला प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष बनने वाली माया देवी भी मीटिंग में शामिल रही। मानव अधिकार सुरक्षा संगठन भारत आज 11:00 बजे बख्तल की चौकी पथरोड़ा का बास मैं महिला प्रकोष्ठ अलवर जिला अध्यक्ष संतोष महिवाल द्वारा महिलाओं की एक मीटिंग रखी गई उसमें कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए और जो सरकार से फायदे मिल रहे हैं पूरी जानकारी महिलाओं को संतोष महिवाल द्वारा दी गई राशन कार्ड पैन कार्ड आधार कार्ड पेंसिल सुकन्या योजना काफी जो जानकारी महिलाओं को दी और जो महिलाओं को अधिकार दिए गए हैं उनके बारे में भी महिलाओं को बताया गया संतोष मेघवाल द्वारा महिलाओं को जागरूक किया