जातिवाद का शिकार हुए बालक को न्याय नहीं मिला तो कानून हाथ में लेने से भी नहीं हटेंगे पीछे - लाडपुरिया
जालोर मामले को लेकर कोटकासिम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान) कोटकासिम ब्लॉक भीम सेना के सदस्यों व मेघवाल विकास समिति सहित एससी एसटी सामाजिक संगठनों ने मंगलवार को एकजुट होकर जालोर में एक अध्यापक द्वारा मेघवाल समाज के एक छात्र की पानी पीने की बात को लेकर की गई पिटाई के बाद हुई छात्र की मौत को लेकर कोटकासिम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपी शिक्षक को फांसी की सजा देने की मांग व मृतक के परिजनों को सरकारी नोकरी सहित अन्य वो सभी सुविधाएं देने की मांग की गई है जो उदयपुर टेलर कांड में मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा दी गई हैं।
भीम सेना संभाग अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि हमको उस बालक ओर उसके परिवार को न्याय दिलाना है और यदि प्रशासन ऐसा करने में विफल होता है तो हम इसके लिए धरना प्रदर्शन करेंगे और अंतिम दम तक लड़ेंगे। यहां तक कि यदि कानून भी हाथ में लेना पड़ा तो वहां तक भी कदम उठा सकते हैं हर हाल में न्याय दिलाकर रहेंगे। इस दौरान प्यारेलाल बूढ़ी बावल,ओमप्रकाश सरपंच उजोलि,मेघवाल विकास समिति अध्यक्ष एडवोकेट यशपाल मेघवाल,ओमप्रकाश मकाडावा सरपंच,सोनू,राजेश,संजय बागड़ी,राजेन्द्र इलेक्ट्रीशियन,राजेन्द्र बागड़ी,किशनगढ़ बास से भीम सेना अध्यक्ष कमल सिंह,राजेन्द्र जकॊपुर,पुर से सरपंच प्रतिनिधि जसमेर जैलदार आदि लोग मौजूद रहे।