सीताराम गुप्ता लाइफ टाइम अचीमेन्ट अवार्ड से सम्मानित, आदित्य बिडला ग्रुप ने प्रदान किया अवार्ड
भुसवार (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) आदित्य बिडला ग्रुप द्वारा नई दिल्ली के इण्डिया इन्टरनेशनल सेन्टर पर आयोजित लाइफ टाइम अचीमेन्ट अवार्ड-2021 कार्यक्रम दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य एवं आदित्य बिडला ग्रुप की चैयरपर्सन राजश्री बिडला की अध्यक्षता में हुआ,विशिष्ठ अतिथि जिन्दल स्टील की संस्था जेएसपीएल की उपाध्यक्ष शालू जिन्दल एवं भास्कर के चैयरमैन दीपक द्विवेदी रहे। राजस्थान के भरतपुर जिले की लुपिन फाउन्डेशन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता को प्रख्यात महात्मा लाइफ टाइम अचीमेन्ट अवार्ड-2021 से सम्मानित किया गया,ये अवार्ड सामाजिक उत्तरदायित्व एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रदान किया गया । ज्ञातव्य रहे कि दो दिन पहले ही गुप्ता को मुम्बई में टाइम्स नेटवर्क द्वारा मैन आॅफ दी ईयर अवार्ड प्रदान किया गया था। गुप्ता के नेतृत्व में लुपिन लिमिटेड औद्योगिक घराने की लुपिन ह्यूमन वैलफेयर एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन संस्थान ने देश के 9 जिलों में ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान कर उल्लेखनीय कार्य किया है। लुपिन के कार्यों से जहां गांवों में रोजगार के संसाधन बढ़े हैं वहीं बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार के नये अवसर प्राप्त हुये हैं। लुपिन के अधिशासी निदेशक गुप्ता को जनवरी माह के अन्तिम सप्ताह में लगातार दूसरी बार अन्तर्राष्ट्रीय स्तरीय अवार्ड प्राप्त होने पर लुपिन के आरपीएम डाॅ.राजेश शर्मा,एसीपीएम डाॅ.भीमसिंह,हेमन्त शर्मा,महेन्द्र अवस्थी,पुनीत गुप्ता, सीण्एण्सुनीत नन्दवानीएहेमन्त शर्माएएचआर अशोक करनएशालों हम्ब्रोमएपुनीत गुप्ताएराजेन्द्र माहूरेएकौशलसिंहएसुमित श्रीवास्तवएनरेन्द्र शुक्लाएसतीश सूर्यवंशीएजगदीश यादवएनरेन्द्र शर्माएपुनीत वर्माएनरेश गुप्ताएशिवसिंह धाकडएमनोज शर्माएनरेन्द्र गुप्ताएविष्णु मिततल आदि ने लुपिन के ईण्डीण् सीताराम गुप्ता को बधाईयां देकर आयोजक आदित्य बिडला ग्रुप का आभार प्रकट किया