छ: दिवसीय ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का हुआ समापन
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) कस्बें के डीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छ: दिवसीय गैर आवासीय ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन शनिवार को नगर पालिका की अध्यक्ष गीता खण्डेलवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में मुख्य ब्लांक शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद भातरा द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया। जिसमें उन्होंने गुड टच बैड टच, छात्राओं को असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए अपने कार्य व्यवहार एवं तौर तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित संभागीय से रिहर्सल कार्य कराया गया। नगर पालिका की अध्यक्ष द्वारा बालिका शिक्षा एवं महिलाओं की सुरक्षा पर विचार प्रकट किए एवं रिहर्सल से प्रभावित होकर बताया कि छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में यह राज्य सरकार की एक सराहनीय पहल है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि भगवानदास खण्डेलवाल व विद्यालय व्यवस्थापक गोविन्दराम शर्मा के द्वारा भी अपने विचार प्रकट किए गए। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र कुमार आर.पी. द्वारा किया गया।