फ्लाइट में लगभग दो करोड़ का सोना छोड़ गए तस्कर कस्टम विभाग ने किया बरामद
लखनऊ (उत्तर प्रदेश/ शशि जायसवाल) उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग अधिकारियों की सतर्कता के चलते कस्टम अधिकारियों को हफ्ते में तीसरी बार बड़ी तस्करी पकड़ने को मिली बताया जा रहा है कि कस्टम अधिकारियों ने दुबई से लखनऊ की फ्लाइट के अंदर लगभग पौने 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का सोना बरामद किया
कस्टम विभाग का मानना है कि एयरपोर्ट पर अधिकारियों की सतर्कता के चलते तस्कर सोना बाहर नहीं ले जा सके और फ्लाइट के अंदर ही उसे छोड़कर फरार हो गए 33 सोने के बिस्कुटों के रूप में सोना बरामद हुआ जिसका वजन लगभग 3 किलो 849 ग्राम बताया जा रहा है एयर इंडिया की फ्लाइट IX-194 में तस्कर सोना छिपाकर लाए थे जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 88 लाख 99000 बताई जा रही है चेकिंग के दौरान फ्लाइट के अंदर से सोना बरामद किया गया फिलहाल किसी यात्री की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी
इससे पूर्व भी14 अप्रैल को दुबई से आई फ्लाइट में एक महिला को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा था जिसके पास से लगभग एक करोड़ 1311840 रुपए की कीमत का सोना बरामद किया गया था जिसकी मात्रा लगभग 2 किलो 318 ग्राम बताई गई थी