बर्फानी हवा ने जमाई खेतो में बर्फ, पाला पडने की आशंका से किसान चिंतित
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले में विगत दो दिनों ने हवा बर्फानी हो चली है। देर रात का पारा जहा शून्य पर पहुंच कर रिकॉर्ड तोड रहा है तो वही कई इलाकों में बर्फ जम चुकी है।
जिले के सवाईपुर क्षैत्र सहित आस-पास के गांवों में कड़ाके की ठंड ने लोगों के हाड़ कंपा दिए है, वही खुले मैदानी इलाकों व खेतों की मेड़ों पर बर्फ की चादर जम गई। कड़ाके की ठंड के चलते सुबह बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। जरूरी काम होने पर लोग घरों से बाहर निकलते नजर आ रहें हैं। कड़ाके की सर्दी का खासा असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है लगातार दो दिन से ग्रामीण क्षेत्रो में बर्फ की परत जमने का सिलसिला जारी है।
ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों और घास पर बर्फ की परतें जमी दिखाई दे रही है जिससे जनजीवन बेहाल हो रहा है। बढ़ती सर्दी से फसलों में पाला पड़ने की आशंका से किसान चिंतित है। शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है हुआ है। साथ ही कड़ाके की ठंड से वाहन चालकों व राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा जाता है, कड़ाके की सर्दी से पशु-पक्षी व लोग बेहाल हो रहे है। लोग अलाव ताप कर सर्दी से बचाव की जुगत करते नजर आ रहें है।