बेसहारा मासुम बच्चो का सहारा बना सोशल मीडिया

Jul 8, 2021 - 11:40
 0
बेसहारा मासुम बच्चो का सहारा बना सोशल मीडिया

अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र के ईशवाना गाव मे रामबाबू मीणा की मजदुरी करते समय ग्याहर हजार हाई वोल्टेज बिजली की चपेट मे  आने से  देहांत हो गया उनके परीवार मे दो मासुम बच्चे व विधवा पत्नी ओर उनके वृद्ध माता पिता छोड गये रामबाबू बहुत ही गरीब परिवार से था जो किसी टेक्टर पर मजदुरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था  जिन्होने अपने बच्चो के पालन पोषण घरेलू खर्च व अपनी बहीन की शादि लिए लाखो रुपय का कर्जा ले लिया था अब विधवा पत्नी हेमा देवी के ऊपर यह कर्जा का बहुत बडा आर्थिक संकट आ जाने के बाद अब कर्जा चुकाने तो बहुत दूर की बात है अपने बच्चो व वृद्ध सास ससुर का पालन पोषण करने में भी असमर्थ हो गई है और दर-दर भटकने की नोबत आगई  इस खबर को सोशल मीडिया पर युवाओं ने सुनकर एक मिशन रामबाबू ईशवाना चलाया जिसमें सर्व समाज के सभी समाज सेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सर्व समाज हेल्प टीम राजगढ के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग करवाया जिसमें कुल 600 सहयोग कर्ताओं ने सहयोग किया जिसमें सबसे उच्च सहयोग रामस्वरुप ,नन्दलाल , गब्बर सरपंच ने 5100₹ -5100₹  किया  मिशन मे कुल सहयोग 187323 हुआ जिसको आज दिनांक 7 जुलाई 2021 को विधवा हेमा देवी को उनके निवास स्थान पर सोशल मीडिया के सक्रिय सदस्य ने पूरे विवरण के साथ राशि सौंप दी गई जिनमे से सर्व समाज के सदस्य व सर्व समाज हेल्प टीम राजगढ़ के सदस्यों ने की सहमति से ₹1,50,000 की दो बच्चो के नाम एफ डी कराने का निर्णय लिया तथा 37123 हेमा देवी को घर खर्च के लिए दे दी गई
 स्थानीय सरपंच गब्बर मीणा सभी सहयोग कर्ताओं का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया और उन्होंने इस परिवार के लिए जो भी सरकार से गरीब परिवार के लिए योजना आएगी उसको अधिक से अधिक दिलवाने का आश्वासन दिया मिशन के सक्रिय सदस्य सीताराम अनावडा  सुखदेवा मास्टर ने कहा की पुन्य की जड सदा हरी रहती है सभी भाइयो को दोस्तो पुन्य दान करते रहना चाहीये ओर उन्होने कहा की इस मुहीम को आगे भी जरुरतमंद परिवार के लिए जारी रखेगे  ओर सोसल मिडीया के सभी साथीयो से अपील भी की है की मिशन केवल गरीब परिवार व जरुरमंद परिवार का ही चलाए जिसके कोई कमाने वाला नही हो ओर कोई आय का स्रोत नही हो मध्यवर्ग परिवार व कर्मचारी वर्ग के मिशन नही चलाए ओर नही उनको सर्पोट कर नही ऐसे मिशनो मे सहयोग करे  मिशन मे  सर्व समाज हेल्प टीम राजगढ़ के सक्रिय सदस्य प्रकाश दुब्बी हरिओम भगत मिठ्ठन खोड़ा  सुनील भाकरी रामकेश रतनपूरा ,लोकेन्द्र भाटी, सीताराम अनावड़ा सुखदेवा मास्टर करनावर,अमरसिहं, अमरचंद जामडोली ने सक्रिय होकर सहयोग किया ओर सहयोग करवाया समापन पर सुनिल भाकरी, सीताराम अनावडा, लोकेन्द्र भाटी, सुनिल ईशवाना, अमरसिहं, मुकेश बम्णावत पलवा, विक्की नारेडा मंडावर, बबली चोरास्या, नन्दलाल आरपीएफ सुमेर रेलवे ईसवाणा, बलराम भाबला ईसवाणा, मनोज मास्टर, आदि सक्रिय सदस्य व ग्राम वासी उपस्थित रहे

  • रिपोर्ट:-महेश मीणा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................