नदी में नहाने गए सैनिक मयाराम गुर्जर की डूबने से मौत
थानागाजी के नारायणपुर क्षेत्र के खरकडी गांव का मयाराम गुर्जर आरपीएफ में कार्यरत था जो पंश्चिम बंगाल में चुनाव ड्यूटी में तैनात था जहां पर साथी जवान के साथ नदी में नहाने के दौरान पानी गहरा होने के कारण डूबने से जवान की मौत हो गई।
अलवर (राजस्थान/ गोपेश शर्मा) आज दिनांक 24.04.2021 को समय लगभग 10:00 बजे एक लोकल व्यक्ति द्वारा कैंप में सूचना मिली कि आपका एक जवान नदी में डूब गया है, सूचना मिलने पर सभी सदस्य पदमा नदी पर पहुंचे । पहुंचने पर बी एस एफ 78 बटालियन खताकली के प्रधान आरक्षी रमेश शिवाच ने बताया कि 2 जवान, आरक्षी मायाराम गुर्जर और आरक्षी विक्रम कुमार नाव में थे, एक जवान आरक्षी मायाराम गुर्जर नहाने के लिए नदी में उतरा , तो वह डूबने लगा। उसके बाद आरक्षी विक्रम कुमार उसको बचाने के लिए नदी में कूदा । लेकिन आरक्षी विक्रम कुमार उसे बचाने में असमर्थ रहा और वह भी डूबने लगा था, तो स्थानीय मछुआरे काशीनाथ हलधर पुत्र श्री सुनील हलधर एवं उज्ज्वल हलधर पुत्र श्री सुनील हलधर ने आरक्षी विक्रम कुमार को देखा जो कि डूब रहा था,तो उनके द्वारा आरक्षी विक्रम कुमार को बचाया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा 3 तैराक बुलाए गए है ,जो आरक्षी मायाराम गुर्जर की तलाश कर रहे हैं।