बर्डोद सीएचसी में कोराना गाइडलाइन की पालना करना भूले लोग ए़ंव स्वास्थ्य प्रशासन
वैक्सीनेशन के खातिर उमड़ी लोगो की भीड़
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर अपनी चर्म सीमा की ओर बढ रहा है। वहीं कस्बा क्षेत्र में दिन प्रतिदिन कोराना के मरीज कस्बा क्षेत्र में बढ़ रहे हैं। वहीं सरकार और स्थानीय प्रशासन कोरोना के कहर से आमजन को बचाने के लिए खूब सख्त हो रहा है। और लोगों को जागरूक भी कर रहा है। जिसके बावजूद भी आमजन की लापरवाही जगह जगह देखने को मिल रही है। जिसकी बानगी शनिवार को सेठ रूडमल रघुनाथदास महावर राजकीय रैफरल अस्पताल बर्डोद में देखने को मिली। 45 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष वैक्सीनेशन के लिए बर्डोद सीएचसी पहुंचे। जहां जल्दी नम्बर आने के चक्कर में नही तो सोशलडिसटेन्श का ख्याल रखा और नही कोरोना संक्रमण फैलने का डर बस वह तो वैक्सीन लगवाने की जल्दी में रहे। वहीं स्थानीय चिकित्सालय प्रशासन द्वारा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई कर्मचारी नहीं दिखा। ना ही पुलिस प्रशासन के कोई इंतजाम दिखे। जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा जो इंतजाम किऐ गऐ उनमें मात्र स्कुल के दो शिक्षक लगाऐ गऐ जिनसे लोगो की लापरवाही रोकने में कोशिश नाकामयाबी रही। हालाकि अस्पताल प्रशासन के वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन अधिकारी डॉ.मीनाक्षी ने बताया,कि हमने नियम कायदे से वैक्सीनेशन करने के लिए आऐ लोगो का रजिस्ट्रेशन कर उनको नम्बर देकर बाहर बैठ ने के लिए कहा गया था। कि जब बोला जाऐ तब कक्ष मे आकर वैक्सीन लगवाऐ लेकिन लोग नही माने तो हम क्या करे। उन्होने बताया,हमारी ओर से किसी प्रकार की लापरवाही नही की गई स्वंय लोग ही गाइड लाइन का पालन नही करे तो हम क्या कर सकते है।