दक्षिणी एशियाई बास्केटबॉल के विजेता दीपक चौधरी का शाहपुरा में अभिनंदन
शाहपुरा में खिलाड़ियों के मूलभुत सुविधाओं में कमी नहीं आने दी जायेगी-पालिका अध्यक्ष सोनी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) 64 वी दक्षिणी एशियाई बास्केटबॉल चौंपियन 2021 बांग्लादेश में 15 से 19 नवंबर तक दक्षिण एशियाई बास्केटबॉल चेंपियन शिप में भारतीय बास्केटबॉल टीम ने बांग्लादेश के साथ अंतिम मैच खेलने पर विजय प्राप्त की। भारतीय टीम मैच जीतकर गोल्ड मेडल कनेछन खुर्द के दीपक चौधरी ने भारत का नाम रोशन किया। चोधरी कनेछनखुर्द के निवासी है।
दीपक चौधरी के अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल में गोल्ड मेडल जीतने के बाद शुक्रवार को शाहपुरा में गुड मोर्निंग क्लब के अध्यक्ष मनोहरसिंह यादव की अगुवाई में स्वागत व अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी व अधिशाषी अधिकारी भानुप्रतापसिंह की मोजूदगी में हुए कार्यक्रम में उपस्थित शहर के प्रबुद्व लोगों व खिलाड़ियों ने चोधरी का सम्मान किया।
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष सोनी ने कहा कि शाहपुरा खिलाड़ियों की धरती है और यहां से कई लोगों ने राज्य ही नहीं देश का भी नाम किया है। नगर पालिका शाहपुरा इन खिलाड़ियों के लिए शहर में सभी सुविधा मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान दें बाकी खिलाड़ियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव नहीं आने दिया जाएगा। शाहपुरा का जनप्रतिनिधि होने से हमारा खेलों के प्रति भी दायित्व है और हम वह बखूबी निभाएंगे। उन्होंने स्कूल और कॉलेज के खेल ग्राउंड को दुरस्त कराने पर भी जोर दिया।
दीपक के पिता सूरत राम चौधरी ने गोल्ड मेडल तक की यात्रा युवा खिलाड़ियों को बताइ ताकि किस प्रकार अभाव में आर्थिक स्थिति नहीं होते हुए भी अपने हुनर के दम पर उन्होंने यहां मुकाम हासिल किया। उसके पीछे दीपक की कड़ी मेहनत और परिवार का समर्पण सबसे बड़ा है।
कोच रामस्वरूप कुमावत ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। उसके लिए कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। हमने दीपक को पहचान लिया और उसके साथ कड़ी मेहनत की और उसी का परिणाम है कि आज उसने हम सब का नाम रोशन किया।
आयोजक संस्था अध्यक्ष व कोच मनोहर सिंह यादव ने दीपक की मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो खेल की तकनीक पर गहरी पकड़ रखता है। उसी के कारण आज यह इस मुकाम पर है। बिना गुरु के सम्मान के कुछ नहीं मिलता और दीपक की सबसे बड़ी पूंजी है कि वह अपने गुरु का सम्मान करना जानता है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत तथा अतिथियों ने दीपक चौधरी का स्मृति चिन्ह अभिनंदन पत्र फूल माला व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। अंडर-17 में दानिश खान और हर्षित शर्मा का भी सम्मान किया गया। जिनका राज्य स्तर पर चयन हुआ है। अंडर फोर्टीन में आनंद बक्शी ताल लोकेश नायक आकाश साहू रुद्र प्रताप सिंह राठौड़ भारत पाल देवांश राठौड़ का राज्य स्तर पर चयन होने पर उन्हें भी स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इनकी टीम के प्रशिक्षक रहे अल्ताफ अली और सोयल गोरी का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर भामाशाह राजकुमार काबरा व राजेश सोलंकी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव दीपक पारीक ने किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।