21 टन बजरी सहित तीन ट्रैक्टर ट्रोली जब्त: 3 आरोपी गिरफ्तार
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की आदेशानुसार पुलिस द्वारा विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी थाना राजगढ़ के नेतृत्व में अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए ओर 21 टन बजरी सहित तीन ट्रैक्टर ट्रोली जब्त की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16 जून को टीम द्वारा चौकिंग के दौरान अवैध रूप से 3 फार्मट्रक ट्रैक्टर मय ट्रोली बिना वैध कागजात व रवन्ना के अवैध बजरी खनन परिवहन करते हुए जब्त किए ओर मौके से तीनों ट्रैक्टरों के चालक फरार हो गये थे। उक्त में मुकदमा पंजीबद्ध कर आरोपी :-
1- चेतन सेनी पुत्र दुलीचंद सैनी उम्र 23 साल जाति सैनी निवासी मांदरिन मोहल्ला राजगढ़ जिला अलवर
2- चेतराम पुत्र मूलचन्द जाति गुर्जर उम्र 45 साल निवासी सुनेल पुलिस थाना मालाखेडा जिला अलवर
3 - लीलाराम पुत्र ओमकार जाति मीणा उम्र 51 साल निवासी ढिगावडा पुलिस थाना राजगढ जिला अलवर को डिटेन किया गया।
तीनों ट्रैक्टरों में अवैध रूप से खनन कर परिवहन की जा रही बजरी की मात्रा लगभग 21 टन है । अभियुक्तगणो के विरुद्ध जुर्म धारा 379 भा.द.स. व 4 / 21MMDR 54 / 60RMMCR में गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों को पेश न्यायालय किया गया ।