जलभराव के कारण बोरावड़ के शास्त्री कॉलोनी वासियों में रोष: घरों में पहुंचा बरसाती पानी
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना उपखण्ड के निकटवर्ती कस्बा बोरावड़ में प्री मानसून के चलते घरों में बारिश का पानी पहुंच गया है जिससे आमजन में भारी रोष व्याप्त है। नगर पालिका क्षेत्र बोरावड़ के शास्त्री कॉलोनी में हाल ही में सिवरेज का कार्य पूर्ण हुआ है और सड़क का निर्माण नही होने से बारिश का पानी कॉलोनी वासियों के घरों में पहुंच रहा है। इस कारण कई घरों में दरारें भी आ गई है।
राजीव गांधी ऑल इण्डिया कांग्रेस की नागौर जिला महिला अध्यक्ष मंजू देवी सैनी ने बताया कि शास्त्री कॉलोनी में तीन पार्षद व एक चेयरमैन है। जिन्हे अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। कॉलोनी वासियों को घरों से बाहर निकलने व आमजन को आवागमन में भी कीचड़ के रास्ते से होकर जाने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
उक्त कॉलोनी में जलभराव से मच्छर पैदा होने लगे है जिससे कई तरह की बीमारियों का भी भय सता रहा है। जिलाध्यक्ष सैनी ने बताया कि कॉलोनी में नालियां भी नही है जिससे घरों का गंदा पानी सड़क पर ही इकट्ठा रहता है। इस दौरान पिंकी प्रजापत, केसर देवी, गोगा देवी, सुशीला कुमावत, मंजू कुमावत, सरोज देवी, रौनक सैनी, प्रेमदेवी दरोगा, मुन्नी देवी, जितेंद्र सैनी सहित अन्य कॉलोनी वासियों ने जल्द से जल्द समस्या समाधान की मांग की है।