विधायक रूपाराम मुरावतिया ने गौशाला में किया टीन शेड का शुभारंभ
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। मकराना उपखंड के ग्राम पंचायत भैया कलां में स्थानीय विधायक रूपाराम मुरावतिया ने अपने विधायक कोष से स्वीकृत श्री रामदेव गोशाला ग्राम भैया खुर्द में गायों के लिए टीन शेड निर्माण का शुभारंभ किया। पूर्व में ग्रामीणों ने विधायक मुरावतिया को अवगत करवाया की गांव में बने गौशाला में गायों के बैठने में छाया की जरूरत है और टीन शेड निर्माण की आवश्यकता है। विधायक मुरावतिया ने तत्परता दिखाते हुए टीन शेड के लिए 5 लाख रुपये की राशि की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाकर सोमवार को विधायक मुरावतिया, सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी लाल, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र गिटाला, भाजपा गच्छीपुरा मंडल अध्यक्ष कैलाश प्रजापत, भाजपा नेता पुरखाराम सारण सहित ग्राम वासियों ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके निर्माण कार्य को शुरू किया। विधायक मुरावतिया ने बताया कि गाय के अंग-अंग में देवताओं का वास होता है, गो धन से बढ़ कर न तो कोई सेवा है और न धर्म है। जो गो सेवा में लग जाता है, उसे किसी ओर परमार्थ करने की जरूरत नहीं होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने गौसेवा में यह राशि स्वीकृत की है। कार्यक्रम में मिशुराम जांगिड़, अमराराम मेघवाल, हेमनाथ, गौशाला अध्यक्ष हनुमान जुणावा, तुलसीराम गीटाला, रामनिवास काला, शंकर बाना, श्रीराम चाहर, दीपाराम गीटाला सहित अनेक ग्राम वासी उपस्थित रहे।