सपा जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव पूर्व विधायक ने की प्रेस वार्ता, सरकार पर बोला जमकर हमला
दातागंज (बदायूँ, उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा) बदायूँ जिले में समाजबादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव पूर्व विधायक ने विधानसभा 117 दातागंज में अपने निवास दातागंज पर प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जिला कृषि अधिकारी का खाद की कमी न होने का अखबार में व्यान पड़ा जिसमे पूरे जनपद में खाद की कमी न होने को कहा जा रहा है जबकि मैं एक खाद सेंटर पर गया तो वहां देखा कि हालात खराब है किसी को भी खाद मिल नही रही है न ही डी ए पी मिल रही है न ही एन पी वी मिल रही है खाद की कालाबाजारी हो रही है लोग परेशान है, अधिकारी जनता को गुमराह कर रहे है सरकार झूंठे व्यानो के अलावा कोई भी काम नही कर रही है सरकार फेल हो चुकी है यह सरकार जाने बाली है वही वोट बड़ाने को लेकर घोर लापरवाही वरती जा रही है बीएलओ घोर लापरवाह है केवल 1700 वोट ही बड़ सके है जो कि विधानसभा दातागंज में शिथिलता का जीता जागता प्रमाण है अधिकारी सुन नही रहे है बीएलओ फॉर्म भरने में टालमटोल कर रहे है जिससे जनता काफी परेशान है इस संबंध में चुनाव आयोग को लिखूंगा ।बही कानून व्यवस्था के बारे में कहा कि कानून व्यवस्था बहुत ही ज्यादा खराब है अपराधी बेलगाम है । मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे है ।सरकार का जाना तय है क्योंकि बेरोजगारी, महँगाई, ग़रीबी ,चरम सीमा पर है महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे है जनता त्रस्त है ।वही दातागंज विधानसभा में प्रत्यासी के बारे में बताने पर कहा कि विधानसभा दातागंज में प्रत्यासी समाजबादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव तय करेंगे जबकि दातागंज विधानसभा में टिकट के लिये सर्वसमाज के आठ आवेदन आ चुके है आने वाली सरकार समाजबादी पार्टी की होगी जनता ने परेशान होकर भाजपा को उखाड़ फेंकने के साथ साथ समाजबादी पार्टी को जिताने का मन बना लिया है आगामी चंद माह में होने बाले विधानसभा चुनाव को देखते समाजबादी पार्टी बदायूँ के जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव पूर्व विधायक जिले की छह सीटों को जिताने के लिए ताबड़तोड़ बैठके कर रहे है।