एसपी तेजस्विनी गौतम ने किया रामगढ़ थाने का निरीक्षण
रामगढ़ अलवर
रामगढ़ थाने का आज शाम एसपी तेजस्विनी गौतम ने निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया है। इसके बाद एसपी ने रामगढ़ थाने के स्टाफ और क्यूआरटी टीम का परिचय किया ।
तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अलवर में पदस्थापन के बाद कल से जिले के सभी थानों का निरीक्षण कर रही हूं इसी के चलते आज रामगढ़ थाने का निरीक्षण किया है। और स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि सरकार और विभागीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना है और अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास को कायम रखना है।
एसपी तेजस्विनी गौतम से रामगढ़ में रेप पीड़िता युवती के पिता की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार के घर सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई पुलिस चौकी बना दिए जाने के बावजूद अपराधी पक्ष के लोगों द्वारा युवती के भाई पर राजीनामा का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले में पूछा तो बताया कि इस मामले में डीएसपी जांच कर रहे हैं। अभी युवती के मृतक पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही असलियत पता चलेगी कि हत्या की गई या आत्महत्या है उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा,डीएसपी दीपक शर्मा,थाना प्रभारी सज्जन कुमार मौजूद रहे।
राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट